सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसपी गारंटी कानून सहित किसानों की दर्जनों मांगों को लेकर धरनारत किसानों को पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा धोखे से मीटिंग में बुलाकर व चोरी-छिपे बॉर्डर खाली करवाने के विरोध में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भगवंत मान सरकार का पुतला फूंका। Farmers Protest News
बीकेई महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली व प्रकाश ममेरां ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है, जबकि किसी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर किसानों को जबरन बॉर्डर से हटाया हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से एमएसपी गारंटी कानून सहित तमाम मांगों को लेकर 7वें दौर की वार्ता चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पहले धोखे से किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया और पीछे से दोनों बॉर्डरों शंभू व खनौरी पर शांतिपूर्वक तरीके से बैठे किसानों को हिरासत में लेकर किसानों की पीठ में छुर्रा घोंपने का काम किया है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने ये घिनौता कृत्य किसके इशारे पर किया है, ये सोचने वाली बात है, क्योंकि जो मुख्यमंत्री कल तक किसानों के हित की बात करता था, आज वो किसानों का विरोधी कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का ये निर्णय कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द हिरासत में लिए गए किसानों को नहीं छोड़ा गया तो किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह मोरीवाला, गुरदीप सिंह मल्लेवाला, सुनील नैन खारियां सहित जिलेभर से किसान उपस्थित थे। Farmers Protest News