एनएचआई कर्मचारियों व ठेकेदार को जबरन खेतों में घुसने से रोका
सच कहूँ/अनिल
गोरीवाला। शुक्रवार को डबवाली के 9 गांव के किसानों ने शेरगढ़ के पास विरोध किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते किसान नेता राकेश फगोडिया व दया राम ने संयुक्तरूप से बताया कि पंजाब के अमृतसर से वाया हरियाणा, राजस्थान, गुजरात तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें डबवाली के 9 गांव की भूमि राज्य व केंद्र की सरकार से कोड़ियों के भाव अधिग्रहण कर रही है। किसान लगातार तीन साल से मुख्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन राज्य व केंद्र की सरकार किसानों की जायज मांग को सुनने की बजाय एनएचआई को जबरन खेतों में घुसाने का काम कर रही है।
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने जबरदस्त विरोध करते हुए पहले भी डबवाली के गांव अलीकां, चौटाला में दो बार कार्य रुकवाया है। शुक्रवार को गांव शेरगढ़ में एनएचआई के कर्मचारियों व ठेकेदार ने जबरन खेतों में घुसने का प्रयास किया। लेकिन सूचना मिलते ही 9 गांव के किसान एकत्रित हो गए और जोरदार विरोध करते हुए एनएचआई का काम रूकवा दिया। उसके बाद किसानों ने एसडीएम डबवाली को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर निशांत भांभू, मनप्रीत कंबोज राजपुरा, कुलदीप सिंह, राजीव घोरेला, सुशील, बालकरण सिंह सरपंच अलिकां, साजन कंबोज, जगदीप व अन्य किसान उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।