फिर शुरू होगा किसान आंदोलन: 4 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा लेगा फैसला

Samyukt Kisan Morcha

भिवानी पहुंचे किसान नेता युद्धवीर सिंह का ब्यान, हमने आंदोलन स्थगित किया था, रद्द नहीं

  • एमएसपी को लेकर कमेटी, चेयरमैन व सदस्य एसएसपी व किसान आंदोलन के है विरोधी: युद्धवीर

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। बीते साल हुए किसान आंदोलन को देश अभी तक भूला नहीं है। उस आंदोलन को फिर शुरू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता फिर सक्रिय हो गए हैं। इस बार आंदोलन को तेज धार देने के लिए किसान नेता युद्धवीर सिंह भिवानी पहुंचे और युवाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को शुरू करने के लिए एसकेएम चार सितंबर को बड़ा फैसला लेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता युद्धवीर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उन्होंने आंदोलन रद्द नहीं, स्थगित किया था। अब समय आ गया है कि उस आंदोलन को फिर से शुरू किया जाए। इसको लेकर चार सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि कानून वापसी के दौरान एमएसपी की गारंटी, केस वापसी व बिजली बिल को लेकर वायदा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एमएसपी के बिना किसान जिंदा नहीं रह सकता। आज एमएसपी को लेकर जो कमेटी काम कर रही है, उसके चेयरमैन व सदस्य सभी एमएसपी व किसान आंदोलन के विरोधी हैं, जो एमएसपी की बजाय अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।

युद्धवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार मंडी नहीं बेच पाई तो, गोदाम बेच रही है। यदि गोदाम नहीं रहेंगे तो मंडी खुद खत्म हो जाएंगी। उन्होंने एसकेएम नेताओं में फूट से इनकार किया और कहा कि कोई नेता एमएसपी के विरोध में नहीं और जब बड़ी लड़ाई शुरू होगी तो आपसी मतभेद भूला कर सभी एक हो जाएंगे। युद्धवीर सिंह ने हरियाणा सरकार की दलील पर कहा कि आज 27 नहीं, देश में 400 तरह की फसलें व सब्जी हैं। ऐसे में सभी पर एमएसपी की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।