Haryana: किसानों ने की कृषि मंत्री से मुलाकात

Demands

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल से बुधवार को उनके आवास पर भारतीय किसान संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश की सभी 14 चीनी मिलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सहकारी बैंको में ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया ताकि अधिकाधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इसी प्रकार, ट्यूबवैलों की सरचार्ज माफी योजना की अवधि भी बढ़ाने की मांग रखी।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव कर जलभराव, आग लगने तथा अन्य कारणों से भी खराब हुई फसलों का मुआवजा देने और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंंचाने वाले बेसहारा पशुओं की उचित व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया। कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।