Farmers Protest: किसानों ने फ्री करवाया सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा!

Punjab News

Farmers Protest: किसानों की चेतावनी, टोल के रेट कम नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

लुधियाना (सच कहूँ ब्यूरो)। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने रविवार को नेशनल हाईवे पर बने लाडोवाल टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है। यूनियन के नेताओं का कहना है कि यह पंजाब का सबसे महंगा टोल हैं और यहां पर एक कार के एक साइड के 220 रुपये वसूल किए जा रहे हैं, जोकि कतई तर्कसंगत नहीं है। किसानों ने साफ किया है कि जब तक इस टोल के रेट कम नहीं किए जाते, धरना जारी रहेगा और सभी वाहन बिना टोल के ही यहां से गुजरेंगे। Punjab News

भारतीय किसान यूनियन ने कई दिन पहले ही नेशनल हाई वे अथारिटी आफ इंडिया को टोल की दरें कम करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन प्रबंधन ने दरों को कम नहीं किया। नतीजतन रविवार को अल्टीमेटम खत्म होने के बाद ही बड़ी संख्या में किसान टोल पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी की। इसके बाद किसानों ने टोल कर्मियों को हटाकर बूथा खाली करा लिए और खुद बूथों पर बैठ गए। इसके बाद से वाहन बिना टोल के ही गुजर रहे हैं। Punjab Toll Tax

2 जून से लागू हुए बढ़े हुए रेट | Punjab Toll Tax

  • लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा।
  • हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।
  • 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।

फिल्लौर जाने का ईंधन खर्च कम और टोल ज्यादा

भारतीय किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने स्पष्ट किया है कि जब तक टोल की दरों को कम नहीं किया जाता, यहां पर पक्का धरना जारी रहेगा। यूनियन का कहना है कि इस टोल के रेट सरकार ने बेतहाशा बढ़ा रखे हैं। कार चालक से एक साइड का 220 रुपये टोल लिया जा रहा है, जोकि कतई जायज नहीं है। लुधियाना से फिल्लौर जाने का ईंधन खर्च कम है और टोल ज्यादा। इससे आम आदमी भी परेशान है। किसानों ने टोल प्लाजा पर पानी की छबील भी लगा दी है और वे पक्के धरने के लिए अपना सामान भी मौके पर लेकर पहुंच गए हैं। Punjab News

Monsoon Update : लू का आखिरी रेड अलर्ट! प्री-मानसून जल्द!