केन्द्रीय जेल में बन्द किसान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Patiala News
Patiala News: केन्द्रीय जेल में बन्द किसान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पंधेर सहित फ्रंट लाईन के नेताओं पर धारा 126, 170 के तहत हुई कार्रवाई

  • पटियाला जेल में किसानों की संख्या बढ़कर 126 के करीब हुई
  • नाभा जेल में 150 के करीब किसान बीती रात किए बन्द

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला की केन्द्रीय जेल में बन्द किसान नेताओं की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है व पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद यहां अब किसानों की संख्या बढ़कर 126 के करीब हो गई है। किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर सहित अन्यों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद फिर अदालत में पेश किया जाएगा। इधर नाभा जेल में भी 150 के करीब किसानों को बंद किया गया है। Patiala News

जानकारी के अनुसार देर रात 26 के करीब किसानों को मुल्लापुर थाना व डेरा बस्सी से पटियाला की कैन्द्रीय जेल में लाया गया है। सामने आया है कि पटियाला की केन्द्रीय जेल में बन्द किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर सहित अन्यों पर बीएनएस की धारा 126, 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इस धारा के तहत इन किसान नेताओं द्वारा माहौल खराब करने या माहौल खराब हो सकता है। अदालत ने इन किसान नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

व 14 दिन बाद पुलिस इन किसानों को फिर से अदालत में पेश करेगी, वहीं जिन किसानों को बीती रात जेल में लाया गया है, उन पर भी यही मामला दर्ज होगा। इससे पहले केन्द्रीय जेल में 101 किसान बन्द थे, जिनमें 12 किसान महिलाएं शामिल थीं। बीती रात पुलिस ने डेरा बस्सी सहित मुल्लांपुर से 25-26 किसानों को लाकर इसी जेल में बंद किया है। इसके अलावा बीती रात खनौरी बॉर्डर से लाए 150 के करीब नेताओं व किसानों को नाभा जले जेल में बंद किया है। देखना होगा कि पुलिस ने इन पर भी यही धारा लगाई या कोई और।

यह किसान नेता जेल में बंद | Patiala News

पटियाला की केन्द्रीय जेल में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के चेयरमैन स्वर्ण सिंह पंधेर, अभिमन्यू कोहाड़ प्रधान हरियाणा युवा यूनियन, काका सिंह कोटड़ा जनरल सचिव बीकेयू सिद्धूपुर, सतनाम बहरू प्रधान भारतीय किसान एसो., गुरध्यान सिंह स्युना उप प्रधान बीकेयू भटेड़ी, सुखजीत सिंह हरदोझंडे प्रधान पंजाब किसान मजदूर यूनियन, करनैल एस लंग राज्य कमेटी मैंबर बीकेयू सुखविन्दर कौर किसान नेता जिला मोगा, हरनेक सिंह सिद्धूवाल राज्य नेता बीकेयू भटेड़ी, नवदीप जलबेड़ा युवा नेता बी.के.यू शहीद भगत सिंह हरियाणा, जंग सिंह भटेड़Þी प्रधान बीकेयू भटेड़ी, जेएस जलबेड़ा नेता बीकेयू शहीद भगत सिंह हरियाणा, पी.टी. जौहन किसान नेता केरला, मनजीत सिंह राए प्रधान बीकेयू दोआबा, पीआर पांडव किसान नेता तमिलनाडू, माहन सिंह राजपुरा स्टेट कैशियर बीकेयू सिद्धूपुर आदि के नाम शामिल हैं।

शंभू बॉर्डर से हो रहा सामान चोरी, 20 ट्रॉलियां गायब: तेजवीर सिंह

इधर किसान मजदूर मोर्चा के वक्ता तेजवीर सिंह ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उसका कहना है कि शंभू बॉर्डर पर बड़े स्तर पर किसानों का सामान चोरी हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी 20 ट्रॉलियां शंभू मोर्चे से गायब मिली हैं व उनका कोई पता नहीं है। तेजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस कह रही है कि कागज पत्र दिखाकर सामान ले जाओ। किसान नेता ने सवाल उठाया कि ट्रॉली की कौनसी आरसी होती है और सिलेंडर, पंखें, कूलर आदि सामान के कौनसे कागज होते हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों के लोगों द्वारा सामान उठवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह किसानों की मेहनत की कमाई का सामान है, न कि किसी चोरी का सामान है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी का 33 हजार का चालान कर किया इम्पाउंड