किसान-मजदूरों ने वित्त मंत्री आवास का घेराव किया

Sangrur News
Sangrur News: किसान-मजदूरों ने वित्त मंत्री आवास का घेराव किया

रोजगार और पेंशन बढ़ाने की उठाई मांग | Sangrur News

मूनक (सच कहूँ न्यूज)। Moonak News: किसान मजदूरों ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के आवास का घेराव किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की ठोस मांगों को लागू नहीं किया गया तो सरकार को खेत मजदूरों के तीखे गुस्से का सामना करना पड़ेगा। कर्मचारियों ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि बार-बार लिखित बैठकों के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से बातचीत नहीं की, जिससे पता चलता है कि वे अनदेखी कर रहे हैं। Sangrur News

पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोरा सिंह नसराली और राज्य कमेटी सदस्य हरभगवान मूनक ने मजदूरों की सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रोजगार की गारंटी दी जाए, बेघरों और जरूरतमंदों को भूखंड और मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए, पेंशन बढ़ाई जाए, सभी वयस्क सदस्यों को साल भर काम दिया जाए और मनरेगा में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद किया जाए। Sangrur News

साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं पर रसोई के बर्तन सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने तथा कॉलेजों में प्रवेश करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से पीटीए फंड की वसूली बंद करने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया। मजदूर नेताओं ने भगवंत मान सरकार की मजदूरों की अनदेखी करने की नीति की आलोचना की। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan : लेडी वार्ड बॉय जहर खुरानी मामले में नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार