मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली किसान पदयात्रा
सादुलशहर (सेठी, सच कहूँ न्यूज)। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव हाकमाबाद में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ओमबिश्नोई के द्वारा किसान पदयात्रा निकाली गई। मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली किसान पदयात्रा, इस किसान पदयात्रा में किसान, मजदूर, युवा व महिलाओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा ग्रामीणों ने ओम बिश्नोई को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया।
ओम बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के विधायक जिसको जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा लेकिन वह सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में कभी नही उठाया है। वह भाई भतीजा की राजनीति में दिलचस्पी ले रहे हैं।
ओम बिश्नोई ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया व कहा कि अगर आपका साथ रहा तो मैं किसान, मजदूर, व युवाओं की आवाज को उठाता रहूंगा और कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार रहें और कांग्रेस को हर बूथ पर मजबूत करें जो आने वाले विधानसभा चुनावों में जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके।
सादुलशहर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स. हरभजन सिंह कड़वासरा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह गोरा, सादुलशहर पंचायत समिति प्रधान पति राजेंद्र नायक, व हरनेक सिंह चहल ने अपने अपने विचार रखें। जनसभा में सादुलशहर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती परमेश्वरी देवी, उपसरपंच श्यामसुंदर मेघवाल, पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, भूतपूर्व सरपंच सुभाष राहड़, डीसीसी सचिव मोहन सिंह संधू, राजेंद्र सिंह केरा चक, डायरेक्टर बुधरांवाली किशन चंद, रामकुमार जालप व रामसिंह धारणिया आदि ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें