भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी, सिरसा तथा रेवाड़ी जिलों के किसानों को खरीफ फसल 2020 में हुए खराबे की भरपाई के लिए बीमा कंपनियों द्वारा कम मुआवजा दिया गया था। प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से अब इन तीन जिलों के किसानों को करीब 68 करोड़ रूपए फसल बीमा क्लेम उनके खातों में डाला जा रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार हमेशा किसान हितैषी रही है और किसानों के जीवन में खुशाहाली व आर्थिक समृद्घि लाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इसलिए खरीफ फसल कपास 2020 से खरीफ 2021 लगभग 366 करोड़ रूपए की राशि जिला के किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में मिली है।
कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1063 करोड़ रूपए खरीफ 2020, 156 करोड़ रबी 2020-21 व 1393 करोड़ रूपए खरीफ 2021 के रूप में किसानों को बीमा क्लेम जारी हो चुका है। इसमें खरीफ 2020 का 68 करोड़ रूपए जिन किसानों को कम प्राप्त हुआ था ये क्लेम भिवानी, सिरसा व रेवाड़ी के किसानो के खातों में डाली जा रही है।
एमएसपी पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में किसानों को योजनाओं का फायदा देने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ खाद-बीज और कृषि उपकरणों के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लघु और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा राशि 12 हजार को बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ करने का निर्णय लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।