किसानों ने खोद डाला दुष्यंत चौटाला के लिए बनाया गया हेलीपैड

Dushyant-Chautala

 उचाना नहीं जा सके दुष्यंत

जींद (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज अपने निर्वाचन क्षेत्र उचाना में नहीं जा सके क्योंकि उनके आने की सूचना के बाद किसानों ने हेलीपेड पर सुबह गड्ढे खोदकर काले झंडे गाड़ दिये। उचाना विधानसभा क्षेत्र में करसिंधु गांव, जो चौटाला के समर्थन वाला गांव माना जाता है, के युवा किसान और ग्रामीण हाथों में काले झंडे लेकर बस अड्डे के मुख्य रास्ते पर आकर नारेबाजी भी करने लगे। यह सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

किसान कृषि कानूनों के मुद्दे पर चौटाला (उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का हिस्सा है) के किसानों के समर्थन में न आने से खफा हैं। सफा खेड़ी के पूर्व सरपंच कृष्ण, उचाना खुर्द के पूर्व सरपंच सुरेंद्र, अनिल सुरबुरा आदि ने कहा कि जब तक दुष्यंत चौटाला अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों के बीच नहीं जाते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।