Germany में आयोजित इंटरनेशनल अंडर -19 शूटिंग प्रतियोगिता में उर्वा चौधरी ने झटका मेडल
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता मे उर्वा चौधरी (urva chaudhary) ने उत्तम प्रदर्शन कर मेडल हासिल कर, भारत देश का नाम रोशन किया। यह जानकारी उर्वा चौधरी के चाचा भाकियू के जिला प्रभारी जयकुमार मालिक ने दी। उन्होंने बताया कि किसान की बेटियां भारत का नाम रोशन कर रही है। हमे गर्व है अपनी बेटियों पर। बताया कि उर्वा चौधरी के पिता विनय कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद मोदीनगर स्थित गांव नगला मूसा के रहने वाले है। Germany
विनय कुमार सामान्य किसान है और उन्होंने अपनी बेटी को शूटिंग सीखने के लिए गाजियाबाद के शास्त्री नगर में हॉकआई शूटिंग एकेडमी में दाखिल कराया था। उर्वा चौधरी के कोच दविंदर सिंह की अगुवाई में उनको ट्रेनिंग मिली।उसके बाद उर्वा ने अन्य कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन किया। उर्वा चौधरी ने जर्मनी में आयोजित अंडर -19 शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करते हुए,सिल्वर मेडल हासिल किया। बता दें कि जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भारत की तीन बेटियां खेलने गई थी। उर्वा चौधरी सहित भारत की तीनों बेटियों ने जर्मनी में आयोजित अंडर -19 शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन कर ,भारत देश का नाम रोशन किया । Germany