Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर किसानों का पहुंचना जारी, 13 फरवरी को होगा बड़ा इकट्ठ

Patiala News
फाईल फोटो

आज एसकेएम भारत से मीटिंग के लिए चंडीगढ़ जाएंगे शंभू बॉर्डर के नेता

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Farmers News: शंभू बॉर्डर पर कृषि मांगों को लेकर चल रहा संघर्ष 13 फरवरी को एक साल में पहुंच जाएगा, जिस संबंधी शंभू बॉर्डर पर किसानों का पहुंचना शुरु हो गया है। इधर मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर नेताओं ने मीटिंग कर आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की व बड़े इकट्ठ को लेकर प्रबंधों की योजना बनाई। किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने कहा कि 13 फरवरी संबंधी पंजाब व हरियाना से किसानों का शंभू बॉर्डर पर पहुंचना जारी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी विचार के लिए किसान मजदूर मोर्चा भारत की संगठनों के नेताओं की 3 घंटे तक मीटिंग होई, जिसमें खाना, पार्किंग, पानी की सुविधा आदि पर बात हुई। Patiala News

उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को श्री गुरू रविदास जी का प्रकाश दिवस शंभू मोर्च की स्टेज से मनाया जाएगा। इसके अलावा आज चंडीगढ़ एसकेएम भारत से होने जा रही एकता मीटिंग में दिल्ली आंदोलन 2 से वफद शामिल होगा। नेताओं ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून व फसलों के भाव स्वामीनाथन आयोग की हिदायतों अनुसार लेने, किसान मजदूरोंं की कर्ज मुक्ति, मनरेगा तहत साल में 200 दिन रोजगार सहित अन्य मांगों के हल करने तक यह मोर्चा जारी रहेगा। इस मौके जसविन्द्र सिंह लौंगोवाल, बलकार सिंह बैंस, हरजीत सिंह मांगट, तेजबीर सिंह, नन्द कुमार, हरप्रीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– गैंगस्टरों के नजदीकी 3 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here