Mustard Crop Presentation Day: सरसों फसल प्रस्तुति दिवस मना किसानों ने साझा की सफलता की कहानी

Hanumangarh News
सरसों फसल प्रस्तुति दिवस मना किसानों ने साझा की सफलता की कहानी

हनुमानगढ़। बीज कंपनी कोर्टेवा एग्री साइंस की ओर से पीलीबंगा तहसील के गांव भागसर में प्रगतिशील किसान दलीप कुमार के खेत में 45एस46 सरसों फसल प्रस्तुति दिवस (Mustard Crop Presentation Day) मनाया गया। कार्यक्रम में कंपनी के जिला अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने किसानों से कहा कि सही बीज का चयन ही अधिक पैदावार का आधार है। Hanumangarh News

बैठक में किसानों को वजन के माध्यम से सरसों के हाइब्रिड बीज 45एस46 व देसी बीज में अंतर बताया गया। इसमें हाइब्रिड 45एस46 ने करीब 2.5 क्विंटल/एकड़ अधिक पैदावार व 2 प्रतिशत अधिक तेल का अंतर दिखाया, जिससे किसान प्रति एकड़ 20 हजार से अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं। जिला अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने किसानों को बताया कि किस प्रकार 45एस46 सरसों पैदावार के नए कीर्तिमान स्थापित कर किसानों को अधिकतम मुनाफा दे रही है।

किसानों ने अगले वर्ष अपने सभी खेतों में पायनियर हाइब्रिड सरसों के बीज के नए पैकेट बोने का वादा किया। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों ने पायनियर हाइब्रिड सरसों 45एस46 की खेती की अपनी सफलता की कहानी साझा की और कहा कि उन्होंने ऐसी सरसों कभी नहीं देखी जो सबसे अधिक उपज देने वाली हो और सबसे अधिक तेल देती हो। क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीयूष छिम्पा और पवन कुमार ने सही बीज के चयन के साथ-साथ सही फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। Hanumangarh News

Rajasthan: हाईकोर्ट के आदेश पर जयपुर में बुलडोजर एक्शन!