सीएम मान के आदेशों के बाद किसानों के खिलाफ मामला दर्ज | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। धान की पराली (Paddy Straw) का कोई पुख्ता हल न निकलते के चलते किसानों द्वारा लगातार पराली को जलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं। इसी दौरान जिले के गांव महमा सरजा और नेहियांवाला के खेतों में गांव महमा सरजा के खेतों में जब एक सरकारी कर्मचारी किसानों को पराली न जलाने के लिए कहने गया तो किसानों ने उसे पकड़कर उसी के हाथों से पराली को आग लगवाई। इस मौके किसानों द्वारा बनाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होते ही सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा सोशल मीडिया के जरिये बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है, सीएम के आदेशों पर जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते मामला दर्ज कर लिया। Bathinda News
जानकारी के अनुसार किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी के तहत जब हरप्रीत सागर जो पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीई है, गांव महमा सरजा के खेतों में पहुंचे तो किसानों ने उसका घेराव कर लिया व किसानों ने कर्मचारी से कहा कि वह उसे तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक वह अपने हाथों से पराली को आग नहीं लगाएगा। वीडियो में कर्मचारी अपनी सरकारी ड्यूटी का वास्ता देता सुनाई दे रहा है , लेकिन किसान इस बात पर अड़े रहे कि वह अपने हाथों से पराली को आग लगाए। सोशल मीडिया पर तेजी से फैली इस पूरे मामले की वीडियो के बारे में नोटिस लेते खुद सीएम भगवंत मान ने किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए तो इस दौरान जिला पुलिस ने किसानोंं की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
हरप्रीत सागर ने बताया कि वायरल वीडियो तो बहुत छोटी है, जबकि इससे पहले किसानों द्वारा उसके साथ बहुत ही गलत व्यवहार करते हुए अपशब्द भी कहे। उन्होंने बताया कि किसानों ने कहा कि वह पराली की गठड़ियां बांधकर उसके ही सिर पर रखवाकर उनकी गाड़ी में रखवाएगा। इस मामले का नोटिस लेते डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे भी घटनास्थल पर पहुंचे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि किसानों के इस रवैये की हर वर्ग ने निंदा की है और जिला स्तरीय किसान नेताओं ने भी इस घटना को दुर्र्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी से अपना फर्ज निभाते समय गलत व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसएसपी बठिंडा को कह दिया है। उन्होंने बताया कि यह घटना ध्यान में आते ही उन्होंने किसान नेताओं को कहा था कि ऐसा करना जायज नहीं है। उन्होंने बताया कि किसान यूनियन के नेता आज उनसे मिले भी थे, जिन्होंने साफ तौर पर कहा वह ऐसा करने वाले किसानों के साथ नहीं है।
किसानों की हुई पहचान, दर्ज हो गया मामला: एसएसपी | Bathinda News
एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पराली जलाने से रोकने गए सरकारी कर्मचारी के साथ किए गए गलत व्यवहार संबंध में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने ऐसा किया है, उनकी पहचान हो गई है और उनके खिलाफ थाना नेहियां वाला में सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– ‘सांसद से मिले’ प्रोग्राम में सांसद संजीव अरोड़ा ने दिए सवालों के जवाब