बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़े, पुलिस से हुई धक्कामुक्की | Ambala News
- आंदोलन के चलते 36 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित, 11 रद्द
- युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा सहित तीन की रिहाई की कर रहे हैं मांग
- सरकार को 16 अप्रैल तक का दिया था अल्टीमेटम | Shambhu Border
अंबाला (ब्यूरो)। Shambhu Border: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार को शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। दोपहर 12 बजे से किसान शंभू बॉर्डर के पास ही रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे पुलिस-किसानों की धक्कामुक्की हो गई। मगर, किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और ट्रैक पर बैठ गए। Ambala News
किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पहले उनकी हरियाणा और पंजाब सरकार से मीटिंग हुई थी, जिसके बाद रिहाई का भरोसा मिला था। जिसके बाद किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था। सरकार ने रिहाई नहीं की तो वे ट्रैक पर उतर आए। किसानों के प्रदर्शन के चलते 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। 11 ट्रेनों को कैंसिल किया गया, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए तो कुछ के रूट शॉर्ट किए गए। Ambala News
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने भरोसा देकर भी साथी किसानों को रिहा नहीं किया। हमारा किसान साथी जेल में मरणव्रत पर बैठा है। जब तक सरकार उसे रिहा नहीं करती, हम ट्रैक खाली नहीं करेंगे। अगर सरकार अभी रिहा कर दे तो हम 10 मिनट में हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों की परेशानी को लेकर कहा कि हमारा साथी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है, इसमें लोग हमें सहयोग करें। Ambala News
आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हम रेल नहीं रोकना चाहते थे। मगर, हमें इसके लिए मजबूर करना सरकार का फेलियर है। सरकार ने 16 अप्रैल तक रिहाई का भरोसा देकर वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए रहेगा। Ambala News
पंधेर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हम भाजपा के साथ-साथ विपक्ष को भी सवाल पूछेंगे। उन्हें देश को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकालने के बारे में स्टैंड पूछा जाएगा। लखीमपुर खीरी और शुभकरण मसले पर दोषियों को कैसे सजा दिलवाएंगे, इस बारे में सवाल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: मनरेगा मजदूरों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, 10 घायल