किसानों ने जुलाना में जींद -रोहतक मार्ग किया जाम

Farmer

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। प्रशासन द्वारा किसानों की मांगें नहीं मानने पर जुलाना में किसानों ने जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम दो घंटे तक लगा रहा। जाम मंगलवार देर सायं जुलाना के नए बस स्टैंड पर 8 बजे से 10 बजे तक रहा। जाम लगने के कारण सड़क किनारे वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों का रूट डायवर्ट किया। किसान करनाल में प्रशासन द्वारा वाटर कैनन की बौछारें किए जाने से नाराज थे। थाना प्रभारी समरजीत ने किसानों को जाम खोलने का आग्रह भी किया, लेकिन किसानों ने पुलिस प्रशासन की एक न सुनी।

किसानों का कहना था कि करनाल में किसानों पर वाटर कैनन की बौछारें करना गलत था, क्योंकि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात को मनवाना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने जाम लगाया है, जैसे ही किसानों नेताओं का जाम खोलने का आदेश आएगा, वे जाम तुरंत बाद खोल देंगे। किसानों ने यह भी कहा कि जाम के दौरान अगर कोई एंबुलेंस आती है तो वे उसे रास्ता जरूर देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।