माइनर में नहरी पानी कम होने पर किसानों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

Abohar News
Abohar News : माइनर में नहरी पानी कम होने पर किसानों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

माइनर में ईंटें लगाकर मोघों को बंद करने की चेतावनी दी | Abohar News

  • किसान बोले, एक्सीयन नहर का लेवल सही करने की हिदायत दें | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: फाजिल्का जिला के सीतो और मेहराणा गांव के किसानों ने मेहराजपुर माइनर में नहरी पानी कम होने पर किसानों ने रोष जताया है। किसानों ने नहरी विभाग के एक्सईएन चेतावनी दी कि यदि कल तक मेहराजपुर माइनर में पानी पूरा ना किया गया तो वह माइनर में ईंटें लगाकर मोघों को बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि लंबी माइनर में पूरा पानी आ रहा है, जबकि मेहराजपुर माइनर में पानी पूरा ना होने से उनके खेतों की सिंचाई नहीं हो रही। Abohar News

यहां के किसान देवी लाल, सुशील कुमार, विनोद कुमार, राज कुमार, इन्द्रपाल, सुभाष, रमन, विकास व तरूण कुमार ने बताया कि उन्होंने गत दिनों भी नहरी विभाग को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि वे मेहराजपुर माइनर के मोघा नंबर 47885 के हिस्सेदार है। उन्होंने बताया कि गांव मन्नीवाला में जितने भी मोघे है, वहां के किसानों ने धक्केशाही से उन मोघों को तोड़कर पानी की पक्की पाइप लगा रखी है। Abohar News

जिस कारण उनके खेतों को पूरा पानी नहीं पहुंच रहा, जबकि यहां के किसान अधिकतर कपास की खेती करते हैं और उन्होंने बाग लगा रखे हैं। वहीं मेहराजपुर माइनर के गांव मनीवाला के किसानों ने धान की बुआई की है, जिस कारण उन्होंने नहरों के मोघों को तोड़कर पाइप डाल रखी है। उन्होंने नहरी विभाग के एक्सईएन से मांग की है कि जिस ठेकेदार व जेई ने उक्त नहर बनवाई है उन्हें नहर का लेवल सही करने की हिदायत की जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप ने ग्रीन बेल्ट और सीएसआर कार्यक्रम शुरू किए