भाजपा प्रशिक्षण शिविर पर फूटा किसानों का गुस्सा

BJP-Training-Camp

आंदोलन। कृषि कानूनों के खिलाफ नहीं थम रहा अन्नदाता का आक्रोश

( BJP Training Camp)

सच कहूँ/सरदारी लाल साढ़ौरा। यमुनानगर जिले में साढ़ौरा क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रहे भाजपा मंडल प्रशिक्षण शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। वहीं किसानों की पुलिस के साथ नोकझोंक व धक्का मुक्की भी हुई। जानकारी के अनुसार सुबह 100 से ज्यादा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रशिक्षण में पहुंचे थे। तभी किसान नेता जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व किसान नेता सजीव सैनी, सतपाल मानकपुर, अनिल सन्धु के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड की तरफ से मंदिर के बाहर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

 विधायक और जिला अध्यक्ष को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में निकाला बाहर

किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही भारी पुलिस फोर्स तैनात की हुई थी। इसके बावजूद किसान नहीं रूके और बैरीकेटिंग को हटाकर प्रशिक्षण शिविर की ओर बढ़ने का प्रयास किया।  तब डीएसपी आशीष चौधरी व तहसीलदार तरुण सोहोता, एसएचओ बलबीर सिंह ने उन्हें समझाबुझा कर वापस भेजने का प्रयास किया। लेकिन किसान नहीं माने और बेरिकेट हटाकर आगे की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों को पीछे हटता न देखकर पुलिस ने विधायक घनश्याम दस अरोड़ा व जिला अध्यक्ष राजेश सपरा को पुलिस सुरक्षा के बीच गेट से बाहर निकाला और कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई।

पहला बेरिकेट तोड़ने के बाद पुलिस ने किसानों को अगले बेरिकेट पर रोक लिया और कार्यक्रम स्थान मंदिर में अन्दर जाने नहीं दिया।  इस पर किसान मंदिर के गेट के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक की जाने की खबर सुनने के बाद ही किसान शांत हुए।  हालांकि विधायक के जाने के बाद प्रशिक्षण शिविर चलता रहा और अपने तय समय के अनुसार ही समाप्त हुआ।  वहीं किसानों ने एक घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और फिर वापिस लौट गए।

जहां भी भाजपा के कार्यक्रम होंगे, उनका विरोध करेंगे

विरोध कर रहे किसान अनिल सन्धु व सजीव सैनी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यक्रम का आयोजन कर रही और फर्जी किसानों को बुलाकर कृषि कानूनों पर समर्थन पर दावा ठोक रही है, जबकि असली किसान देश की सड़कों पर विरोध कर रहा है। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि अगर भाजपा सही हैं तो मीटिंग में से कार्यकर्ता सामने आकर बनाए गए तीन कानूनों के बारे में हमें बताए और समझाए। उन्होंने कहा पूरे जिले में भाजपा जहां भी मीटिंग करेगी, किसान उनका विरोध करेंगे। इस मौके पर सुभाष शर्मा, जनक, अनिफ, दिलबाग सिंह युवा प्रधान किसान यूनियन, रामपाल, जसबीर व अन्य किसान मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।