तीन अध्यादेशों से किसान और आढ़ती होंगे बर्बाद : बलराज कुंडू

Farmers and jobber will be wasted with three ordinances Balraj Kundu
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि तीन कृषि अध्यादेशों से किसान व आढ़ती बर्बाद होंगे, साथ-साथ हर वर्ग पर प्रभावित होगा। साथ ही जमाखोरी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे महंगाई का बोझ हर वर्ग को झेलना पड़ेगा। वे मंगलवार को दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जून माह में जब देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रही थी तभी केन्द्रीय नेतृत्व को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि संबंधित तीन अध्यादेश को लागू करने में अपनी सहमति प्रकट की। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस अध्यादेश को लेकर किसानों की राय लेने के लिए तीन सांसदों की गठित की गई कमेटी सिर्फ ड्रामा है और लोगों की आंखों में सरकार धूल झोंकने का काम कर रही है। विधायक ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि संबंधित तीन अध्यादेश को लागू करने में जनता के हितों के लिए क्या सुझाव दिए हैं और मुख्यमंत्री को अपने सुझाव सार्वजनिक करने चाहिए। उन्होंने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर सरकार को उखाड़ फैकने का आह्वान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।