बेरी में बीच बचाव करने आए किसान की गोली लगने से मौत

Farmer who came to rescue in Berry died due to bullet shot

कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

झज्जर (सच कहूँ/संजय मेहरा)। झज्जर जिले के बेरी सब-डिवीजन के गांव दूबलधन में कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान की पहचान गांव दूबलधन निवासी रमेश (51) पुत्र बदलूराम के रूप में हुई है।  पुलिस के अनुसार गांव दूबलधन में एक दुकान पर हमलावर तीन युवक कार में सवार होकर आए थे। जब दुकान पर बैठे लोगों व कार सवार युवकों में कहासुनी हो रही थी। उसी दौरान ही किसान रमेश भी दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंच गया। लेकिन जैसे ही इन दोनों गुटों में कहासुनी बढ़ी तो किसान रमेश ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। उसी दौरान ही दूसरी पार्टी के लोगों को निशाना बनाने के लिए कार सवार युवकों में से एक ने रिवाल्वर निकाल लिया और गोली चला दी। जिसका निशाना किसान रमेश बन गया। छाती में लगी गोली से किसान रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए हमलावर भी वहां से फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतक किसान रमेश के शव का पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के भतीजे संजय की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।