हर व्यवस्था में गरीब, किसान, मजदूर मिलकर आगे बढ़ाने में योगदान करते है | Rahul Ghandi
देश को और अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता
रायपुर (एजेंसी)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Farmer upset, unemployment at peak : Rahul Ghandi ) नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही एनपीआर को लेकर उठे विवादों के बीच मोदी सरकार का नाम लिए बगैर उस पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि भाई को भाई से लड़ाने से कभी देश का फायदा नही हो सकता है। गांधी ने वीरवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि बगैर सभी धर्म,जाति,आदिवासी, दलित ,पिछड़े को साथ लिए देश को और अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
- उन्होने कहा कि हर व्यवस्था में गरीब, किसान,मजदूर मिलकर आगे बढ़ाने में योगदान करते है।
- महज 10-15 औद्योगिक परिवारों को सभी कुछ देकर आप हिन्दुस्तान को आगे नही बढ़ा सकते।
- उन्होने संसद एवं विधानसभाओं में सभी की आवाज सुनो।
आदिवासी इतिहास एवं संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा | Rahul Ghandi
उन्होने कहा कि देश के हालात आज क्या है,सभी को पता है। किसान परेशान है, बेरोजगारी चरम पर है और अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। नागरिकता संशोधन कानून एवं एनपीआर का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि तोड़ने से कुछ नही बनाया जा सकता है। अनेकता से ही एकता बनती है। अलग अलग समाज,जाति धर्म हमारे देश की खूबी है,और इनके साथ आगे बढ़ना है। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव को विविधता में एकता का प्रयास बताते हुए इससे आदिवासी इतिहास एवं संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।