कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान की हृदयाघात से मौत

Farmer sitting on strike on Kundli border dies of heart attack

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने में सोमवार को एक और किसान का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कुंडली थाना पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे साथी किसानों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मोगा के गांव भिंडर कलां का रहने वाला मक्खन खान (42) अपने साथी बलकार और अन्य के साथ तीन दिन पहले कुंडली बॉर्डर पर आये थे। उसके साथी गुरिंद्र सिंह ने बताया कि मक्खन खान को वह लंगर में सेवा करने के लिए लेकर आए थे। मक्खन के आज सीने में दर्द हुआ और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

गुरिंद्र ने कहा कि ठंड की वजह से किसान हृदयाघात का शिकार हुआ। सर्दी की वजह से धरने पर बैठे किसानों की जान जा रही है। किसान की मौत की सूचना पर कुंडली थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे किसानों को सौंप दिया। मक्खन की मौत को किसानों ने शहादत बताया है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी लड़ाई आखिरी दम तक जारी रखेंगे। पीड़ित किसान मक्खन के साथियों ने बताया कि उसके परिवार में तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी है। वह खेतों में काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।