रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपेगी | Farmer pension scheme
चंडीगढ़ (एजेंसी) हरियाणा में टोहाना से विधायक और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि राज्य के किसानों के लिये पेंशन योजना (Farmer pension scheme) शुरू करने को लेकर उनकी अध्यक्षता में गठित ड्राफ्ट कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपेगी। बराला ने बुधवार को पेंशन मुद्दे पर कमेटी की दूसरी बैठक करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी देते हुये बताया कि कमेटी जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि वह आगे की प्रक्रिया शुरू कर सके।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में कमेटी के सदस्य विधायक अभय सिंह यादव, महिपाल ढांडा, घनश्याम दास अरोड़ा, पवन सैनी और कृषि विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर अपने अपने जिले के किसानों की वर्तमान संख्या और शेष विरासत इंतकाल जल्द कराकर पूरा डाटा लगभग 10 दिनों के भीतर भेजने के निर्देश जारी करेगी ताकि कमेटी प्राप्त आंकड़ों पर आगे की कार्रवाई कर सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।