बागों में मिक्सिंग के लिए पराली का सरकारी जगह पर प्रबंध करवाए जिला प्रशासन: गुणवंत सिंह व कुलदीप शेगरगढ | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन खोसा के पदाधिकारियों ने डीसी को एक मांगपत्र सौंपते हुए उन्हें अबोहर श्रीगंगानगर हाईवे (Abohar-Sriganganagar Highway) पर बेसहारा पशुओं की समस्या और इनके कारण आए दिन होने वाले हादसों से अवगत करवाया। इसके अलावा उन्होंने पराली न जलाने संंबंधी भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन पदाधिकारी गुणवंत सिह ने बताया कि अबोहर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर इन दिनों बेसहारा पशुआें की भरमार है, जिनके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं। इन पशुओं के हल के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी या प्रशासन के माध्यम से हल करवाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। Abohar News
वहीं गुणवंत सिंह व कुलदीप सिह शेरगढ़ ने डीसी को बताया कि पंजाब सरकार पराली न जलाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि अबोहर व बल्लूआना हल्के में बागवानों को अपने बागोंं में मिक्सिंग के लिए करीब 100 टन पराली गांठों की आवश्यकता है, इसलिए जिला प्रशासन पंचायती जगहों पर इन गांठों को उतरवाने की व्यवस्था करे, जिस पर डीसी डॉ. सेनू दुग्गल ने तुरंत डीडीपीओ को फोन कर निर्देश दिए कि अबोहर व बल्लूआना हल्के में जहां-जहां इन पराली की गाठों की आवश्यकता है, वहां तुरंत इनकी व्यवस्था की जाए। डीसी ने कहा कि अगर आप जैसे किसानों को यूं ही प्रशासन को सहयोग मिलता रहेगा तो शीघ्र ही पराली प्रबंधन की समस्या का हल हो जाएगा। Abohar News
यह भी पढ़ें:– किसान संघर्ष कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन