Farmers News: बैठक में नहीं बनी सहमति, 5 को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे किसान

Chandigarh News
फाइल फोटो

किसान बोले, सीएम गुस्से में बैठक बीच में ही छोड़ गए

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Farmers News: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच करीब दो घंटे तक चली बैठक समाप्त हो गई है। हालांकि, बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने घोषणा की कि किसान 5 तारीख को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे। किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री गुस्से में आकर बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। Chandigarh News

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि बैठक में केवल आधे मेमोरेंडम पर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी आंख में संक्रमण (इन्फेक्शन) है, उनकी डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट है। इस कारण उन्हें जाना होगा। इसके बाद उन्होंने किसानों से पूछा कि वे 5 तारीख को क्या करने वाले हैं। जब किसानों ने किसानों ने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही का कहा कि यदि धरना प्रदर्शन ही करने है तो वह मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। फिर बैठक से उठकर चले गए। राजेवाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह कहना मुश्किल है कि किसी मुद्दे पर सहमति बनी थी या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस तरह के व्यवहार को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि मांगे मान ली जाती है तो वह मोर्चा नहीं लगाने वाले थे।

सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि पंजाब भवन में हुई बैठक में मैंने किसान जत्थेबंदियों के सभी सम्माननीय नेताओं से अपील की कि चक्का जाम करना, सड़कों और रेलों को रोकना या पंजाब बंद करना, किसी समस्या का हल नहीं है। इन सबसे आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। समाज के बाकी वर्गों के कामकाज और कारोबार पर भी इसका बहुत असर पड़ता है, इसका भी हम ख्याल करें। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Revenue Officials Strike: संगरूर में राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से जनता परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here