श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट चक 33 एपीडी में एक किसान के खेत में गेहूं की कटाई के बाद बचे कचरे से तूड़ी बनाने के दौरान बुधवार शाम डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद की। खेत मालिक दिलबागसिंह द्वारा सूचना दिए जाने पर अनूपगढ़ में तैनात सीआईडी (जोन) के सब इंस्पेक्टर रायसिंह एवं अन्य गुप्तचर मौके पर पहुंचे। सीआईडी सूत्रों के अनुसार साबुत पैकेट में एक किलो हेरोइन भरी हुई है। रिपर में फंसा दूसरा पैकेट छोटे आकार का है। इसमें लगभग आधा किलो हेरोइन होने की संभावना है। फटे हुए पैकेट की बची हीरोइन को जब्त कर लिया गया।
वहीं तूड़ी में हेरोइन की कुछ मात्रा घुल मिल गई। तूड़ी के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। बाद में अनूपगढ़ थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा और बीएसएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए। इस इलाके में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से हीरोइन ड्रॉप किए जाने का खुलासा विगत 12 अप्रैल को सीआईडी (जोन)ने किया जब चक 6 एम एस आर निवासी गुरनामसिंह और उसके दो पुत्रों रवि उर्फ रविंद्र सिंह तथा राजविंदर सिंह के अलावा एक अन्य खेत के मालिक दो भाइयों भूपेंद्र सिंह एवं जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।