हरियाणा सीमा पर किसानों का जमावड़ा बढ़ने लगा

Farmers took to the streets to protest against the agricultural ordinance, jammed

जयपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान के किसानों को हरियाणा सीमा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर लगातार जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन के समर्थन में जहां शाहजहांपुर बार्डर पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में करीब चार किलोमीटर क्षेत्र में टेंट लगाकर पड़ाव डाल रखा है वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी अपने समर्थकों के साथ आज पूर्वाह्न कोटपुतली से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। दिल्ली कूच करने वाले लोगों को हरियाणा सीमा पर शाहजहांपुर में रोका जा रहा है, इसलिए राजमार्ग के दोनों तरफ किसान एवं उनके समर्थन में आए लोग अपने ट्रेक्टरों एवं सड़क के किनारे पर ही टेंट लगा रखा है। जाट ने बताया कि आंदोलन के समर्थन में किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है और आज दोपहर में बेनीवाल के साथ भी किसानों का जत्था शाहजहांपुर बार्डर पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि किसान महापंचायत द्वारा गत12 दिसम्बर को ही नेशनल हाईवे पर टेंट लगा दिया था। उन्होंने बताया कि आंदोलन के समर्थन में सबसे पहले गत दो दिसंबर को शाहजहांपुर बार्डर पर किसान पहुंचे उसके बाद किसानों की सौ गुना संख्या बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि आन्दोलन के बढ़ते प्रभाव के कारण किसानों द्वारा दिल्ली कूच करने का फैसला लेने पर हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा दिल्ली- मुम्बई सड़क बन्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग चार किलोमीटर दूर तक किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। जाट ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटीड कानून बनाने व तीन कृषि कानूनों को वापस लिया जाने के उपरांत ही किसानों का जमावड़ा हटेगा। यह आन्दोलन सत्य, अहिंसा, शांति के मार्ग से चलेगा।

किसान आंदोलन को तेज करने का प्रयास

कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठन का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है । किसान संगठन की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।इस बीच सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक होने वाली है जिसमे सरकार की ओर से आए बातचीत के प्रस्ताव तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी । किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का राजधानी में आना शुरु हो गया है । ये लोग पंजाब , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कई अन्य राज्यों से आए रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।