Farmer found a precious Diamond : किसान की खुली किस्मत, मिली ये बेशकीमती धातु!

MP News
Farmer found a precious Diamond : किसान की खुली किस्मत, मिली ये बेशकीमती धातु!

Farmer found a precious Diamond : पन्ना (एजेंसी)। डायमंड सिटी के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को ग्राम जरुआपुर के किसान दिलीप मिस्त्री को 16.10 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा मिला। बीते एक पखवाड़े में पन्ना की उथली खदान से मिला यह दूसरा बड़ा हीरा है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। MP News

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि किसान दिलीप मिस्त्री ने विगत पांच माह पूर्व फरवरी में अपनी निजी कृषि भूमि में हीरा खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी इसी खदान से यह बेशकीमती हीरा निकला है,जो उज्जवल किस्म (जेम क्वालिटी) का है। इस क्वालिटी का हीरा सबसे अच्छा माना जाता है। हीरा धारक किसान दिलीप मिस्त्री ने आज जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में इस हीरा को जमा करा दिया है। आगामी होने वाली नीलामी में 16.10 कैरेट वजन वाले जेम क्वालिटी के इस हीरे को बिक्री के लिए रखा जाएगा। MP News

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में छा गया पानीपत का ये छोरा! फेंका, पहला ही ‘फाइनल’ थ्रो!