कुंडली बॉर्डर पर हृदयघात से किसान की मौत

Farmer dies of heart attack on the kundli border

सोनीपत (सच कहूँ ब्यूरो)। सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मदीना निवासी राजेश (47) किसान आंदोलन में शामिल होने एवं ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिए अपने साथियों के साथ 24 जनवरी को कुंडली बॉर्डर पर आया था। सुबह उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनके साथी किसान को तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शुरूआती जांच में मौत कारण हृदयघात लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा। कुंडली बॉर्डर पर अब तक 13 किसानों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।