Rajasthan Roadways Bus Accident: हनुमानगढ़। सूरतगढ़ फोरलेन पर स्थित गांव मक्कासर में शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रही राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस (Rajasthan Public Transport Service Bus) ने साइकिल सवार किसान को कुचल दिया। इससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई और धू-धू कर जलने लगी। हादसे की सूचना देने के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। Roadways Bus Accident
उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने सहित दो मांगें रखीं। जानकारी के अनुसार गांव मक्कासर निवासी किसान बलकार सिंह (55) पुत्र सुखदेव सिंह शुक्रवार सुबह करीब दस बजे साइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। जब वह गांव मक्कासर में गली नम्बर पांच के पास डिवाइडर में बने कट से निकलने लगा तो हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ की तरफ तेज गति से जा रही राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस नम्बर आरजे 13 पीए 5637 ने साइकिल सवार बलकार सिंह को कुचल दिया।
पुलिस के देरी से पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन पर लगाया जाम
हादसे में गंभीर चोटें लगने से किसान ने मौके पर दम तोड़ दिया। बस का चालक वाहन को मौके पर रोककर भाग गया तथा बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए। मौके पर एकत्रित हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंचे। हादसे के करीब एक घंटे तक भी पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शव को सडक़ पर रखकर जाम लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। Roadways Bus Accident
उन्होंने मृतक बलकार सिंह के परिजनों को मुआवजा देने, सूरतगढ़ मार्ग पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसों का संचालन तुरंत प्रभाव से बंद करने, रोडवेज बस के स्टॉपेज शुरू करने व बेरिकेड्स रखवाने की मांग की। इसके बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। समझाइश के बाद ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए।
Summer Vacations Cancelled: रिकॉर्डतोड़ तापमान के बावजूद इन नन्हें बच्चों की नहीं हुई छुट्टी!
उधर, आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस परलोक में ले जाने का काम कर रही है। उक्त बस भी तेज गति से जा रही थी। इसके नीचे कुचले जाने से उनके गांव के किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। अपने पूरे परिवार का लालन-पालन करने वाला किसान बलकार सिंह की था। उन्होंने बताया कि करीब छह-सात माह पहले भी उनके गांव के बाइक सवार पिता-पुत्री की भी बस की टक्कर लगने से मौके पर मौत हो गई थी। Roadways Bus Accident
अन्य लोगों के लिए यह सडक़ सुविधा देने का काम कर रही है लेकिन उनके गांव के लिए यह सडक़ कलंक बनकर रह गई है। मनीष गोदारा ने आरोप लगाया कि यहां का प्रशासन भी यह चाहता है कि दोबारा इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति हो। क्योंकि उन्होंने हादसा होते ही दस बजे जंक्शन पुलिस थाना में सूचना दी कि तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा जाए, गुस्साई भीड़ उग्र हो सकती है। लेकिन पुलिस 11 बजे मौके पर पहुंची। इसका नतीजा यह रहा कि गुस्साए युवाओं ने बस को आग के हवाले कर दिया। Rajasthan Roadways Bus Fire
उन्होंने चेतावनी दी कि आज से वे गांव मक्कासर से राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसों को नहीं निकलने देंगे। साथ ही कहा कि प्रशासनिक अधिकारी उनके बीच आकर वार्ता करें। इस संबंध में मृतक बलकार सिंह के भतीजे मलकीत सिंह पुत्र जगरूप सिंह जटसिख निवासी मक्कासर ने राजस्थान लोक परिवहन सेवा के बस चालक के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Roadways Bus Accident
Cyclone Remal: भयानक हो सकता है चक्रवाती तूफान, आईएमडी ने किया अलर्ट!