Ghaziabad News: सिस्टम से निराश बुजुर्ग किसान ने उठाया आत्मघाती कदम

Ghaziabad-News

घायल किसान का आरोप था कि लगातार शिकायतों के बाद भी लेखपाल नहीं कर रहे मेरी सुनवाई

 दुसरा पहलू ये भी है कि- हुक्मरानों का तर्क है कि लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई थी कि बुजुर्ग सक्षम न्यायालय में अपना वाद दायर करें, इसके बाद ही न्यायालय इस पर फैसला लेगा,लेकिन बुजुर्ग ने न्यायालय में वाद दायर नहीं किया था।

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। सम्पूर्ण समाधान दिवस जहां (Ghaziabad News) सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे  होता है। उसी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मोदीनगर तहसील में सुनवाई न होने के चलते निराश हुए  65 वर्षीय गांव डिडौली निवासी बुजुर्ग किसान सुशील त्यागी (death of sushil tyagi) ने सिस्टम से नाराज और निराश होकर शनिवार को ब्लेड से हाथ की नस काट ली। आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि जहाँ उन्हें अटैक आ गया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया  कि किसान सुशील त्यागी  की गांव में पुश्तैनी करीब ढाई सौ गज जमीन पर आस-पड़ौस के लोगों ने अपना कब्जा कर रखा  था। किसान सुशील  उस जमींन की नपाई ( पैमाइश) कराना चाह रहे थे।

तहसील के  बार- बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उसकी (Ghaziabad News) कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।  हाल में सुशील त्यागी   मुजफ्फरनगर की  इंद्रा कॉलोनी मैं रहता था । उसकी गाजियाबाद अंतर्गत  मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव डिडौली में उनकी पुश्तैनी जमीन थी।  जिसका खसरा नंबर- 336, 386 और 510 है। सुशील त्यागी का कहना था कि दस्तावेजों में इन तीनों खसरा नंबर पर जितनी जमीन दर्शाई  गई है।

Ghaziabad-News

पूर्व में 18 मार्च 2023 को मोदीनगर तहसील में पैमाइश के लिए बुजुर्ग किसान द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया पत्र

जबकि फिलहाल वास्तविकता में उतनी जमीन मौके पर मौजूद नहीं है। उन्हें शक था कि आसपास के लोगों ने उसकी जमीन को अपनी जमीन में मिला लिया है।  इसलिए वह अपनी जमीन की नपाई (पैमाइश)कराना  चाहते थे। दो बार ऑनलाइन शिकायत करने के बाद और 18 मार्च को 2023 को भी संपूर्ण दिवस में पैमाइश की शिकायत दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। उसके बाद फिर से पैमाइश कराने की मांग को लेकर अधिकारियों को पत्र देने के लिए ही वह  शनिवार को  मोदी नगर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में  पहुंचे थे।

घायल बुजुर्ग किसान का आरोप था कि लेखपाल उसकी जमीन की  पैमाइश नहीं कर रहे है  (Ghaziabad News)

सुशील त्यागी का कहना था कि बार- बार  कहने और पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल उसकी जमीन की पैमाइश नहीं कर रहे हैं। पूर्व में भी वह  इसकी दो बार शिकायत कर चुके थे। इसी समस्या को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार दोपहर को सुशील त्यागी मोदीनगर तहसील में आए थे । प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि इस दौरान सुशील त्यागी ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। और उनके हाथ से खून बहने लगा। इसके बाद उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में देने वाले प्रार्थना पत्र से ही अपना बह रहा खून साफ भी किया। इस दौरान वो बस  ये कह रहे थे कि मेरी कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है। मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  के पास जाना है। इसी दौरान मामले की सूचना पाकर  मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई और घायल सुशील  को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुशील त्यागी को अटैक भी आया। और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

up-news

घटना के बाद बुजुर्ग किसान के गांव जांच के लिए पहुंचे एडीएम प्रशासन एसडीएम तहसीलदार आदि अधिकारी गांव की महिला से बात करते हुए

तहसील दिवस में अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए

घटना के बाद क्या बोली एसडीएम मोदीनगर Ghaziabad News

 शुभांगी शुक्ला एसडीएम मोदीनगर ने कहा कि  ‘हम तहसील दिवस में ऊपर हॉल में बैठे हुए थे। इस दौरान सूचना मिली कि नीचे  एक किसान आया हुआ है। उसके हाथ से खून बह रहा है । तहसील दिवस में सीएचसी प्रभारी भी आए हुए थे। उनको तत्काल नीचे भेजा गया और घायल किसान को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए वहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।और घटना के बाद एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन आनन-फानन में गांव में पहुंचे तहसीलदार से लेकर एसडीएम और एडीएम । और तत्काल वीडियो जारी कर एडीएम प्रशासन ने घटना के बारे में बयान जारी किया । प्रशासन ने इतनी तत्परता पहले दिखाई होती तो बुजुर्ग किसान आज जिंदा होता।

क्या बोले सीएचसी प्रभारी

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग की पल्स गिर रही थीं। ऐसा लग रहा था, जैसे हार्ट अटैक हुआ हो। पोस्टमार्टम से ही मृत्यु का सही कारण पता चलेगा। बुजुर्ग के द्वारा जमीन की पैमाइश की मांग की गई थी। लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई थी कि बुजुर्ग सक्षम न्यायालय में वाद दायर करें, इसके बाद ही न्यायालय इस पर फैसला लेगा, लेकिन बुजुर्ग ने न्यायालय में वाद दायर नहीं किया था।’

मौत एंग्जायटी या स्ट्रोक से संभावित: एडीएम Ghaziabad News

एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा कि सुशील त्यागी की मौत इस घटना से नहीं हुई है। संभवत: उन्हें एंग्जायटी या स्ट्रोक हो सकता है। हां, मुझे उनके द्वारा नस काटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मेडिकल टीम तहसील में आई और उन्हें मेरठ लेकर चली गई। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने इस केस के बारे में पता कराया है। अभी तक जो चीजें सामने आई हैं।  उसके अनुसार सुशील त्यागी की डिडौली गांव में पुश्तैनी जमीन थी। वे यहां पर नहीं रहते थे। इसलिए जमीन के आसपास बसावट हो गई। इसे लेकर वे स्ट्रेस में थे। उन्होंने पैमाइश को लेकर दो बार ऑनलाइन शिकायत भी की थी। हालांकि किसान की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Ghaziabad-News

घटना के बाद गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मामले की जांच कराई गई और तत्काल जांच रिपोर्ट जारी की गई

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।