मीरापुर। (सच कहूँ न्यूज) रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर के जंगल मे गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत की पानी की नाली में गांव निवासी एक 60 वर्षीय किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुचे परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका व्यक्त की है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासमपुर निवासी जयसिंह पुत्र स्वराज सिंह उम्र करीब 60 वर्ष गांव में रहकर खेती का कार्य करता है जबकि उसके दो पुत्र अन्य प्रदेशो में रहकर नैकरी करते है। जयसिंह की पत्नी अपने छोटे पुत्र के साथ हिमाचल में रहती है।
यह भी पढ़ें:– पुस्तक मनोवैज्ञानिक गतिविधि आधारित शिक्षण में हैं सबके सवालों के जवाब
गुरुवार की सुबह अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के समीप ही एक गन्ने के खेत की पानी की नाली में एक शव पड़ा हुआ है जबकि उसके पास ही एक साईकल व मोबाइल भी पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को पानी से निकालकर शव की शिनाख्त कराई तो शव गांव निवासी जयसिंह का निकला पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के बड़े पुत्र हरिद्वार निवासी अनिरुद्ध को दी। सूचना पर पहुचे मृतक के परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका व्यक्त की तो सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद व फोरेंसिक टीम भी पहुच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ जानसठ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के सही जानकारी लग पाएगी। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नही आई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।