झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर (Jhajjar) के गाँव छपार में एक युवा किसान ने अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामला पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है। मृतक के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सचिन अविवाहित था और खेतीबाड़ी का काम करता था। उसने करीब एक माह पूर्व गांव नोगावां के मनोज नामक एक युवक को अपनी भैंस उधार बेची थी। उसी के पैसे लेने के लिए वह नोगावां गया था। वहां उसे मनोज को बेची गई भैंस के पैसे भी दे दिए गए। लेकिन बीच रास्ते मनोज ने अपने साथी सोनू व एक अन्य के साथ मिलकर सचिन को दिए गए पैसे वापस छीन लिए। इसी की शिकायत लेकर सचिन सासरौली चौकी गया था।
लेकिन वहां भी उसके साथ उसकी अमानत में खयानत की गई। माछरौली (Machhrauli) थाने से आए जांच अधिकारी जिले सिंह ने बताया कि आरोप लगाया गया है कि सासरौली चौकी में कार्यरत हैड कांस्टेबल ने आरोपियों को बुलाकर उनके बीच समझौता भी करा दिया। लेकिन हैड कांस्टेबल ने सचिन को पूरी रकम न देकर केवल पचास हजार रूपए ही दिए और बाकी के 30 हजार रूपए अपने पास रख लिए। इसी से सचिन परेशान हो गया और उसने खेत में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी। उधर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें:– Vocational Education:- अब छठी से आठवीं को वोकेशनल एजुकेशन शिक्षा से जोड़ने की तैयारी