PM Kisan Status Check: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान ) के छह वर्ष पूरे होने पर देश के किसानों को सोमवार को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार किसानों के सम्मान और समृद्धि तथा सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। मोदी ने आज ही बिहार में भागलपुर में एक सभा मंच पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत देश भर में 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में किसी बिचौलिए की भूमिका के बिना प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता हस्तांतरित किए गए । सरकार के अनुसार लाभान्वित किसानों में इस लगभग 2.41 करोड़ महिला किसान हैं।
मोदी ने सोसल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा
है।
मोदी सरकार ने पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में भूमि-धारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की। इस योजना के तहत, किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों तक बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के पहुंचे। लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, सरकार ने अब तक इस योजना के अंतर्गत 19 किस्तों में लगभग 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है।
पीएम किसान योजना में करनाल के 78590 किसानों को मिली 19वीं किस्त, 17 करोड़ की राशि जारी
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा के ऑडिटोरियम में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना में करनाल जिला में 98420 किसान पंजीकृत हैं। योजना के तहत जिला के किसानों को अब तक 299 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर जिला के 78590 किसानों को 17 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत हरियाणा में 1601149 किसान पंजीकृत हैं। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 6203 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर हरियाणा के 1638868 किसानों को करीब 360 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर कराएं। कार्यक्रम में कल्याण ने उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के खाते में 19वीं किस्त का सीधे हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। एक समय था जब किसानों के खाते में मात्र 50-50 रुपए के चेक आते थे। लेकिन आज पूरा पैसा किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि किसानों की दिक्कतें कैसे कम हों। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जब सुधार की प्रक्रिया आरंभ होती है तो थोड़ी बहुत दिक्कतें पेश आती ही हैं। ऐसे समय में कुछ लोग बहकाने का काम भी करते हैं लेकिन हर वर्ग को ऐसे लोगों के बहकावे में आने की बजाय सुधार प्रक्रिया में सरकार का सहयोग करना चाहिए। यह सुधार प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज पेंशन राशि सीधे पात्र लोगों के खातों में पहुंच रही है।
प्रगतिशील किसान सम्मानित
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कल्याण ने प्रगतिशील किसान सोनू अराईपुरा, राजवीर खोखर कमलापुरा, मांगेराम व नेत्रपाल कोहंड, ओमप्रकाश खोरा खेड़ी, हरि शरण बीजना, विनोद रावल कोहंड, बंसीलाल खोरा खेड़ी, प्रवीन फुरलक, सुरेंद्र घरौंडा, महेंद्र डींगर माजरा, राजे शर्मा खोरा खेड़ी, राममेहर सालवान, जयवीर गढी भरल, तरसेम राणा रसीन, लखविंद्र मुबारकाबाद, रामस्वरूप खोरा खेड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद राणा, घरौंडा नगर पालिका के अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता आदि मौजूद रहे।