किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से हटे भूपेन्द्र सिंह मान

Bhupinder Singh Mann

हमेशा पंजाब और किसानों के साथ हूँ

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अन्नदाता राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। इस बीच खबर आई है कि कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्य और भाकियू (मान) प्रधान भूपेंद्र सिंह मान ने कमेटी की सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया। वीरवार को एक वक्तव्य जारी करके उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद जताया कि उन्हें कमेटी में शामिल किया गया। बता दें कि चार सदस्यीय कमेटी को केंद्र सरकार के बीच तीन कृषि कानूनों को लेकर बातचीत करके रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी थी।

वक्तव्य में मान ने कहा कि वह केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति में उन्हें नामित करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन वे किसान हितों से कतई समझौता नहीं कर सकते। वे इस कमेटी से अलग हो रहे हैं और हमेशा पंजाब और किसानों के साथ खड़े हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।