खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। गांव माहरा (Mahra) में खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र जगदीशपुर के विशेषज्ञ डॉ० जेके नांदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को बागवानी एवं सब्जी की खेती करने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को जोखिम फ्री करने के लिए भावांतर भरपाई योजना के तहत भी लाभ दिया जा रहा है। Kharkhoda News
इस दौरान इफको के क्षेत्र प्रबंधक अशोक कुमार ने उपस्थित किसानों को कृषि एवं खाद से संबंधित सभी बातों की जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आज यहां से प्रण लेकर जाएं कि कोई भी किसान धान फसल के पराली व अवशेषों को नहीं जलाएगा, बल्कि उनका कृषि यंत्रों द्वारा प्रबंधन किया जाएगा। Kharkhoda News
क्षेत्र प्रबंधक ने किसानों को इफको वेस्ट डिकंपोजर के प्रयोग एंव महत्व के बारे ने विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित किसानों को निशुल्क वेस्ट डिकंपोजर भी वितरित किया गया। उन्होंने किसानों को कृषि में प्रयोग होने वाले नवीनतम उर्वरक जैसे नैनो तरल यूरिया, नैनो तरल डीएपी, जल विलय उर्वरक, इनके गुण, प्रयोग विधि, प्रयोग मात्रा एवं उचित समय तथा साथ ही बोरे वाले यूरिया, डीएपी से होने वाले मृदा एवं वातावरण को नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– नगर परिषद नहीं दे रही भूखण्ड का कब्जा