फरीदाबाद ने जींद को 111 रन से दी मात

Faridabad defeated Jind by 111 runs

 फरीदाबाद के कप्तान अनिल रावत रहे मैन आफ द मैच

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। बृहस्पतिवार को द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट के 10 वें दिन पुल बी में द क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद व रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के बीच मैच हुआ। इस मैच में फरीदाबाद की टीम बल्लेबाजों व गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 111 रन से विजयी रही। फरीदाबाद की ओर से 40 रन व 3 विकेट लेने वाले टीम के कप्तान अनिल रावत मैन आॅफ द मैच बने। जिन्हें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राजस्थान क्रिकेट अकादमी के कोच अभिषेक शर्मा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर द क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद के कोच रोहित शर्मा, रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के कोच रमेश खटकड़ व शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा मौजूद थे। जबकि मैच में अंपायरिंग जसदेव सिंह व अरमान सिंह ने की।  बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जिसमें शिवांत मिश्रा 83 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कप्तान अनिल रावत ने 29  गेंदों पर 40 व विवेक सरकार ने 42 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया।

जींद की ओर से भिवांशु ने 8 ओवर में 37 रन देकर 3 व सात्विक नैन ने 6 ओवर में 56 रन देकर 2 खिलाडिय़ों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद की टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन ही बना पाई। जिसमें कप्तान रिंकू ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। फरीदाबाद की ओर से कप्तान अनिल रावत ने बल्लेबाजी के पश्चात गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 7 ओवर में 27 रन देकर 3 खिलाडिय़ों को पवैलियन की राह दिखाई। जबकि प्रद्यूमन चौधरी ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद की टीम ने रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद को 111 रन से हराया।

 ग्यारहवें दिन इनमें होगी भिड़ंत

  • द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आॅल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट के ग्यारहवें दिन शुक्रवार को ।
  • एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबद व रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के मध्य मैच खेला जाएगा।
  • दोनों टीमें अब तक खेले अपने एक-एक मुकाबले हार चुकी है।

 5 से शुरू होगा पहला सेमीफाइनल

  • 24 दिसंबर से चल रही द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आॅल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट में ।
  • पहला सेमीफाइनल मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा ।
  •  दूसरा 6 जनवरी को।
  • 7 जनवरी को टूनार्मेंट का फाइनल मैच होगा।
  • इस टूनार्मेंट में देश के विभिन्न राज्यों की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही है।
  • जिन्हें दो पुलों में बांटा गया है। प्रत्येक पुल से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
  • सभी टीमों के तीन-तीन लीग मैच होंगे।
  • हर रोज एक मैच खेला जा रहा है।