जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: शैक्षिक संस्था सरदार नरेंद्र सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्करपुरा में सोमवार को 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। यह पार्टी छात्रों के लिए यादगार बन गई, जहां उन्होंने खुशियां साझा की और अपने स्कूल के दिनों को याद किया। इस मौके पर छात्रों ने अपने शिक्षकों का धन्यवाद किया, जिसमें बच्चों के आध्यात्मिक, भावनात्मक और खुशी भरे पलों को यादगार बनाया गया। इन बारहवीं कक्षा के छात्रों में से रमन को मिस्टर फेयरवेल और रमन कौर को मिस फेयरवेल चुना गया। Fatehabad News
इस यादगार पल में छात्रों द्वारा भंगड़ा, संगीतक सक्रियताओं का प्रदर्शन किया गया। ग्यारवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को पहेलियों के रूप में संबोधित करते हुए मंच पर बुलाया और अपनी यादें ताजा की तथा यादगार चिन्ह भेंट किए। Fatehabad News
यह विदाई समारोह छात्रों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करता है और स्कूल की यादों को हमेशा अपने दिल में रखने का अवसर प्रदान करता है। संस्था के निदेशक सतपाल इन्सां ने बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए।
प्रधानाचार्य तरसेम भूटाल ने छात्रों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों और अगले जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उच्च पदों तक पहुंचने की कामना की। इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Thieves Gang Arrested: जाखल पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार