![Mirapur News Mirapur News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Mirapur-News-2-696x392.jpg)
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ से हुई, जिसमें विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा एवं निदेशक राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। Mirapur News
विदाई समारोह के दौरान कक्षा 11 के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। इस भावुक एवं उत्साहपूर्ण माहौल में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें गीत, नृत्य और मनोरंजक खेल शामिल रहे। Mirapur News
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी कक्षा 12 के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्कूल में बिताए गए यादगार पलों को याद किया।
विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, संस्कार और व्यक्तित्व विकास की आधारशिला भी है। हम अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे अपने जीवन में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।”
विद्यालय के निदेशक राजेश शर्मा ने भी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का संकेत है। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”
आज के कार्यक्रम का संचालन तयम्मुन, कृष्टि चौधरी, तिथि शर्मा,मिष्टी प्रजापति और तनस्वी वत्स ने सफलतापूर्वक किया। इसी कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षक, सभी के प्रिय, जयसिंह ने अपनी मधुर गीत प्रस्तुति देकर समाँ बाँधा।
आज के “मि. फेयरवेल” अक्षित अग्रवाल एवं “मिस फेयरवेल” सिद्धि गुप्ता, “मिस्टर ट्रिपल एस” मुस्तफा, “मिस ट्रिपल एस” वैष्णवी शर्मा, “हेड बॉय” आर्यन मेहंदियान और “हेड गर्ल” रुपेंदर कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Mirapur News
विद्यालय प्रबंधन शिखा शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कक्षा 12 के छात्रों को प्रतीकात्मक भेंट प्रदान की।
इस भावुक व उल्लासपूर्ण विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया। इस अवसर पर राजीव शर्मा, वान्या शर्मा एडवोकेट सिद्धार्थ राजवंशी उपस्थित रहे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में कराया सूर्य नमस्कार योगासन