पति, पत्नी और दो बच्चों ने पीया जहर, मौत
-
झज्जर जिले के तलाव गाँव में हुआ वाकया
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। घरेलू कलह के चलते एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। झज्जर जिले के तलाव गांव में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीने से पति, पत्नी व उनके दो बच्चों की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव व मृतकों के परिजन स्तब्ध हैं। मंगलवार को एसपी राजेश दुग्गल व डीसी श्यामलाल पूनिया मृतक के परिवार वालों से मिले। यहां उन्होंने मृतक दीपक की माँ से भी बातचीत की। दीपक की माँ ने बताया कि दीपक व उसकी पत्नी निशा में अक्सर झगड़ा रहता था और विगत रविवार की रात भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।
पुलिस के सामने ये बात भी आई कि दीपक ही अपने दोनों बच्चों बेबी व अनुज को स्कूल से लेकर आया और बाद में सभी ने तलाव गांव के नजदीक रेलवे अंडरपास के पास खेतों में कोल्ड़ ड्रिंक्स में जहर मिलाकर पी लिया। दीपक ही बाजार से जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया था। जहर पीने के बाद सभी अपने गांव तलाव पहुंचे और वहां पर उन्होंने अपने परिजनों को जहर पीने की बात बताई। उनकी हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें झज्जर नागरिक अस्पताल लेकर आए। लेकिन यहां जब उनकी हालत गंभीर हो गई तो स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन वहां चारों ने जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए बीती देर शाम दम तोड़ दिया।
एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि मृतक दीपक एक परचून की दुकान पर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी निशा झज्जर में एक निजी अस्पताल में काम करती थी। एसपी के अनुसार मृतका निशा के मायके वालों ने इस बारे में शिकायत भी दी है और घटना के लिए पूरी तरह से दीपक को जिम्मेवार ठहराया है। इस बारे में दीपक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।