परिजनों ने विनेश फोगाट पर अनुशासनहीनता के आरोप पर दी प्रतिक्रिया
द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान बोले, ट्रेनिंग में अनुशासन की दी है प्रेरणा
सच कहूँ/इन्द्रवेश
भिवानी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट को निलंबित कर किया गया है। विनेश के निलंबित करने पर परिजनों ने फैडरेशन के फैसले को सही माना और स्पष्ट किया कि खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। हालांकि विनेश ने गेम के दौरान सिर्फ दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे फैडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है, अगर ये अनुशासनहीनता है तो उसका विनेश को सबक मिलना चाहिए और विनेश को अपना पक्ष रखना चाहिए।
द्रोणाचार्य अवार्डी व विनेश के ताऊ महाबीर पहलवान ने अपना पक्ष रखा कि ओलंपिक के दौरान विनेश ने दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे कुश्ती फैडरेशन द्वारा अनुशासन हीनता माना गया है। वैसे खेलों में कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करता है। वो चाहे कोच हो या फिर वे स्वयं हों। हमेशा अपने बच्चों को खेलों के दौरान अनुशासन की प्रेरणा दी है। महाबीर ने कहा कि ओलंपिक में विनेश से गोल्ड की आशा थी मगर दूसरे मैच में विनेश का बीपी बहुत कम हो गया था। जिसके कारण वह अपना सर्वश्रेष्ट खेल नहीं दिखा पाई।
इसका उनको काफी गम है और भविष्य में विनेश गोल्ड लाए, इसके लिए वे फिर से प्रयास करेंगे। विनेश के भाई हरविंद्र ने कहा कि विनेश को कुश्ती फैडरेशन द्वारा निलंबित करने की जानकारी नहीं है और ना ही विनेश से इस बारे कोई बात हुई है। अगर फैडरेशन ने विनेश को नोटिस दिया है तो उसका जवाब देगी और विनेश भविष्य में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाकर देश के लिए मेडल जीतेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।