Paid Tributes: नामचर्चा में शरीरदानी गुरदेव कौर इन्सां के परिजनों को किया सम्मानित

Sirsa News
Paid Tributes: नामचर्चा में शरीरदानी गुरदेव कौर इन्सां के परिजनों को किया सम्मानित

Paid Tributes: ओढ़ां, राजू। ब्लॉक रोड़ी के गांव भादड़ा निवासी सचखंडवासी गुरदेव कौर इन्सां के नमित बुधवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में शरीरदानी के परिजनों एवं रिश्तेदारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में साध-संगत व गणमान्य लोग मौजूद रहे। माता गुरदेव कौर इन्सां बीती 12 मार्च को सचखंड जा विराजी थी। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान कर दी थी। आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने की भरोसा इस दम दा करे, चिट्टे दंदा दे बणन गे कोले, गड्डी अजल स्पेशल आउणी, सहित अनेक नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म की सार्थकता को बयान किया। Sirsa News

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए पवन इन्सां ने कहा कि गुरदेव कौर इन्सां ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर अपने पूरे परिवार के साथ-साथ अनेक लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। उन्हें जब भी सेवा कार्य का कोई संदेश आता तो वे हमेशा तत्पर रहती थी। उन्होंने जीते जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही बल्कि मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा वो महान कार्य कर गईं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। नामचर्चा के समापन अवसर साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। इस अवसर पर शरीरदानी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान शरीरदानी के परिजनों की ओर से 2 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। Sirsa News
World Sparrow Day 2025: पक्षियों के लिए पूज्य गुरु संत MSG की मुहिम क्या कहना! सरसा के चिकित्सक परिव…