परिजनों ने वितरित किया राशन व पौधे | Dhanauri News
धनौरी (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। ब्लॉक धनौरी से सचखंडवासी शरीरदानी प्रेमी गुरनैब इन्सां दाता सिंह वाला के नमित नामचर्चा रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र दाता सिंह वाला में संपन्न हुई। नामचर्चा के दौरान शरीर दानी के परिजनों और सगे संबंधियों के अलावा ब्लॉक धमतान साहिब, ब्लॉक धनौरी और ब्लॉक नरवाना से बड़ी संख्या में साध संगत ने शिरकत की। इसके अलावा ब्लॉक किनाना, सफीदो, पिल्लुखेड़ा, जींद, पटियाला चौंक से भी सेवादार भाई पहुंचे हुए थे। Dhanauri News
इस मौके पर शरीरदानी को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों ने सात जरूरतमंद परिवारों को एक एक माह का राशन भी दिया। वहीं शरीरदानी गुरनैब इन्सां के परिजनों ने एक सराहनीय पहल करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम पौधारोपण के तहत शरीरदानी की याद में एक एक पौधा भी आए हुए रिश्तेदारों और साध संगत को वितरित किया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर की गई। ज्ञात रहे कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की कड़ी में दाता सिह वाला निवासी गुरनैब इन्सां के मरणोपरांत परिजनों ने उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान करके इन्सानियत की मिसाल पेश की थी।
नामचर्चा में पहुंचे 85 मैंबर हरियाणा वजीर इन्सां ने कहा कि गुरनैब इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहता है। वहीं धर्मपाल इन्सां धमतान साहिब ने कहा कि ऐसे सेवादारों को, उनके परिवारजनों को शत शत नमन है, जो समाज से अलग हटकर समाज की भलाई के लिए ऐसा महादान करते हैं। Dhanauri News
Sangrur: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना देखकर बोले बुजुर्ग, आप ही हमारे सच्चे बेटे!