महिला मरीजों के परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

Fatehabad News
Fatehabad News : दिमाग की नस फटने से महिला की मौत

डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

  • डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत

  • दूसरी को गंभीर हालते में दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया

बादशाहपुर (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम में बादशाहपुर के कमाल अस्पताल में शनिवार को दो महिला मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर बादशाहपुर थाना प्रभारी दिनकर यादव टीम के साथ पहुंचे और मरीजों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इलाज के दौरान एक महिला की दो दिन पहले मौत हो गई थी, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाँव रामगढ़ निवासी सोनी को डिलीवरी के लिए कमाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी होने के बाद नवजात शिशु ठीक-ठाक है, जबकि अधिक रक्त बहने के चलते सोनी की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शनिवार को अस्पताल के सामने हंगामा किया। वहीं दूसरी महिला कविता यादव गढ़ी गांव की रहने वाली है। कविता यादव की भी डिलीवरी होनी थी। डिलीवरी से पहले भी कविता यादव का इलाज कमाल अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शमीम के पास इलाज चल रहा था। महिला मरीज कविता यादव के भाई रविद्र यादव का आरोप है कि डाक्टर शमीम से उनकी लगातार बात हो रही थी।

डॉ. शमीम उनको सही स्थिति न बताकर लगातार गुमराह करती रही। हाई ब्लड प्रेशर होने के बावजूद भी डिलीवरी के लिए उनकी बहन का ऑपरेशन कर दिया गया। मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई तो वे उसको एक निजी अस्पताल में ले गए। डाक्टर की लापरवाही के कारण उसकी बहन की किडनी खराब हो गई। वहीं कमाल खान का कहना है कि वह उग्र भीड़ को देख अस्पताल से चले गए थे, पुलिस ने बुलाया है। जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों की मामलों की शिकायत पर सिविल सर्जन की ओर से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।