फर्जीवाड़े में पटवारी व तहसीलदार भी शामिल, मामला दर्ज
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Hisar News: अविवाहित प्रोपर्टी डीलर की मौत के बाद फर्जी पत्नी बन, फर्जी तसदीक करवाकर उसकी करोडों की संपत्ति बेच दी गई। मृतक प्रोपर्टी डीलर की बहन की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हिसार सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। फर्जीवाड़े के इस खेल में भाजपा के नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी को भी आरोपी बनाया गया है। धोखाधड़ी करने वाली फर्जी पत्नी बनने वाली महिला सोमामनी आजाद नगर की निवासी है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर की बहन प्रिया चुघ की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। Hisar News
प्रिया चुघ का दावा है कि वह अपने भाई की प्रॉपर्टी की असली हकदार है। हालांकि, इस मामले में प्रिया चुघ के पति सौरव अरोड़ा का कहना है कि इसमें पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर को भी अंधेरे में रखा गया। उनकी जाली स्टंप और साइन किए गए हैं। सिटी थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रिया चुघ ने आरोप लगाया कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, सोनामनी, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। इन्होंने मेरे भाई साहिल चुघ की मौत के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी तरीके से कागजात बनवाए। प्रिया ने कहा कि उसका भाई साहिल चुघ हांसी शहर का स्थायी निवासी था। साहिल ने शादी नहीं कि थी। हमारे पिता राजेंद्र कुमार और मां सुमन की मौत हो चुकी है। Hisar News
भाई का मेरे अलावा कोई कानूनन वारिस नहीं है। प्रिया ने शिकायत में कहा कि साहिल के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी है। उसके हिसार की अमर ऐनक्लेव-2 और अमर विहार-2 में प्लॉट हैं। वहीं, हिसार में रेलवे रोड पर सुभाष मार्केट में दुकान और अग्रोहा में जमीन है। महिला सोनामनी ने डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर और तहसीलदार के साथ मिलकर एक झूठी तस्दीक रिपोर्ट 10 अप्रैल को तैयार करवा ली। तस्दीक रिपोर्ट झूठी है, क्योंकि तहसीलदार मेरे भाई की तसदीक रिपोर्ट बनाने में सक्षम नहीं था। रिपोर्ट एक ही दिन यानी 10 अप्रैल को ही बनाए जाने का आरोप है। इतना ही नहीं साहिल का मृत्यु प्रमाण पत्र भी हांसी नगर परिषद से नकली बनवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:– Prepaid Meter: प्रीपेड मीटर लगाने की योजना के विरोध में किया प्रदर्शन