Fake Visa: फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Hanumangarh News
Fraud Alert: विदेश भेजने का झांसा देकर ऐंठे 2.85 लाख रुपए, ट्रेवल एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हैदराबाद (एजेंसी)। Hyderabad News: तेलंगाना में हैदराबाद की पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, पांच सेल फोन, पीड़ितंो के 13 एग्रीमेंट पेपर, 11 वीजा-स्वीकृत कागजात, एक लेबर लाइसेंस, पाँच रबर स्टैंप और एक चार पहिया वाहन जब्त किया, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर टास्क फोर्स, नॉर्थ जोन टीम के आयुक्त ने नारायणगुडा पुलिस के सहयोग से येरुवा अभिषेक रेड्डी (30) और थुम्मा चिन्नम्मा (41) को गिरफ्तार किया। Hyderabad News

वे 2020 से हिमायतनगर में ‘जेएमजे रेड्डी कंसल्टेंसी’ की आड़ में फर्जी जॉब वीजा चला रहे थे। दोनों ने विदेश में रोजगार के लिए फर्जी वीजा और नौकरी के आॅफर जारी किए और करीब 25 पीड़ितंो से 83 लाख रुपये ठगे। कंसल्टेंसी ने त्वरित वीजा, उच्च वेतन वाली नौकरी और अन्य लाभ देने का वादा किया, लेकिन देने में विफल रही। पुलिस ने बताया कि जाँच में पता चला कि इस पैसे से उन्होंने किआ सेल्टोस कार खरीदी और बाकी बची रकम ऐश-मौज में उड़ा दी। इस संबंध में नारायणगुडा थाने में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है। Hyderabad News

यह भी पढ़ें:– Earthquake: हिमाचल के मंडी में भूकंप के झटके