ट्रक-कार सहित 4 जने पकड़ लिए गए
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान से ट्रक में भरकर करीब 30 लाख रुपए कीमत का तंबाकू गुजरात ले जाने के दौरान पकड़ा गया। अपराध अनुसंधान इकाई व बगरू पुलिस ने मुखबिर सूचना पर नकली गुटखा जर्दा सप्लाई से जुड़े चार लोगों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस की कार्रवाई में लिप्त कार व ट्रक को जब्त कर लिया है। ये माल जयपुर से गुजरात की ओर ले जाया जा रहा था। नकली जर्दे से भरा ट्रक जब्त किया फिर कार भी पकड़ी गई। पुलिस के अनुसार अपराध अनुसंधान इकाई टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सांगानेर के पास बालावाला से एक नकली गुटखा जर्दा बनाने की फैक्ट्री से लाखों रुपए का माल ट्रक में भरकर गुजरात की ओर जे जाया जा रहा है। टीम ने बगरु पुलिस की सहायता से बहनी कट के पास ट्रक को रोक लिया।
इस दौरान ट्रक को एस्कॉर्ट करती चल रही कार को भी पुलिस ने रुकवा लिया। इसके बाद ट्रक की तलाशी में अपराध अनुसंधान इकाई व पुलिस को करीब 30 लाख रुपए के नकली गुटखा व जर्दा का जखीरा मिला। पुलिस ने कार में सवार कारोबारी पुरुषोतम सिंधी (40) निवासी सिंधी कॉलोनी सांगानेर व हरीश सिंधी (40) निवासी अग्रवाल फार्म शिप्रा पथ और ट्रक चालक सुरेश गुर्जर (33) निवासी मांडली बानसूर जिला अलवर एवं खलासी ओमप्रकाश हरिजन(31) निवासी दांतिल प्रागपुरा पावटा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस व अपराध अनुसंधान इकाई की ओर से बालावाला में चल रही फैक्ट्री पर कार्रवाई कर सकती है। जिससे नकली गुटखा व जर्दा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो सकेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।