फैक्टरी से लाखों के माल सहित दो गिरफ्तार
फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की टीम ने फरीदाबाद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नकली उत्पादों (Fake Products) को तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दूसरी ओर सोनीपत में एफडीए की टीम ने बिना लाइसेंस चल रही गतिविधियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि बताया कि हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मकान नंबर-634, सैक्टर-62, फरीदाबाद में बिना लाइसेंस कॉस्मेटिक्स ( सौंदर्य प्रसाधन सामग्री ) बनाने की फैक्ट्री चल रही है। विभाग के आयुक्त बजीर सिंह गोयत ने टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान पाया कि वहां बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के कई उत्पादों के प्रसिद्ध ब्रॉड्स जैसा कि लैकमे व फिटमे इत्यादि का अवैध तौर पर नकली उत्पादन (Fake Products) किया जा रहा है।
एफडीए टीम ने मौके पर पुलिस को बुलाया और बाद में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के प्रतिनिधि को पहचान हेतु बुलाया गया और इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यहां बनाये जा रहे या बन चुके उत्पाद नकली हैं और उनकी कंपनी द्वारा अवैध फैक्टरी के मालिक को इन्हें बनाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
टीम ने नमूने जांच हेतु लिए
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तलाशी के दौरान मौजूद तैयारशुदा उत्पादों में ‘लैकमे’ और ‘फिटमे’ ब्रांड्स के 16 कॉस्मेटिक्स के नमूने जांच हेतु लिए गए और टीम ने अन्य प्रकार के 16 तैयार उत्पाद भी अपने कब्जे में लिए है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एवं ऐरो फार्मा सिलवासा कंपनी के लेवल लगी खाली बोतलें, कार्टन्स, ट्यूबस इत्यादि बरामद हुए, जिनकी मदद से नकली कॉस्मेटिक (Fake Products) बनाए जाते हैं।
लाखों का माल बरामद
एफडीए व पुलिस की टीम ने जो उत्पाद कब्जे में लिए हैं उनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए तथा जो खाली बोतलें, ट्यूबस, लेबलस इत्यादि बरामद किए है, उनकी मदद से 30 लाख रुपये के नकली कास्मेटिक्स उत्पाद बनाए जा सकते हैं। विभाग द्वारा नमूनों को जांच हेतु भेजा जा रहा है तथा बरामद माल की न्यायालय से कस्टडी ली जाएगी। इस मौके थाना आदर्शनगर, फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करवाई गई और फैक्ट्री के एक पार्टनर अमित मित्तल व मैनेजर नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस नकली फैक्टरी को दो भाई अमित मित्तल एवं विपुल मित्तल चलाते हैं। जांच के दौरान पता चला कि इनकी मित्तल कॉस्मेटिक्स के नाम से दुकान नंबर 5407, रुई मंडी, सदर बाजार, दिल्ली में फर्म है, जिसके माध्यम से फरीदाबाद में बनाए जाने वाले नकली उत्पाद बेचे जाते हैं। इसकी सूचना हरियाणा एफडीए के राज्य औषधि नियंत्रक मनमोहन तनेजा ने दिल्ली राज्य के औषधि विभाग एवं महा-औषधि नियंत्रक, भारत सरकार, नई दिल्ली को आगामी कार्यवाही हेतु दे दी है।
सोनीपत में बिना लाइसेंस के चलाई जा रही केमिकल फर्म पर छापा
दूसरी ओर एक अन्य छापेमारी में हरियाणा के एफडीए की टीम ने प्राशा केमिकल्स, बढ़ी, एचएसआईआईडीसी, सोनीपत में बिना विष लाइसेंस लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन बनाते हुए काबू किया। टीम का नेतृत्व राकेश दहिया एसडीसीओ, सोनीपत ने किया और इस मौके पर सन्दीप हुड्डा, डीसीओ भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सोडियम हाइपोक्लोराइट हरियाणा पोइजन रूल्स के तहत विष के तौर पर अधिसूचित है। उन्होंने बताया कि टीम ने 40 हजार लीटर उत्पाद बरामद किया है तथा जाँच हेतु नमूने लिए गए हैं। फर्म के खिलाफ औषधि एवं प्रासाधन सामग्री अधिनियम 1940, एवं नियमावली 1945 के तहत केस दायर किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।