भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Fake Police Inspector Arrested: सोनीपत में एक भिवानी जिले के गांव प्रहलादगढ की फर्जी महिला पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई सामने आई है। एक महिला पुलिस की ड्रेस में सोमवार शाम सोनीपत के महिला थाना पहुंच गई और खुद को इंस्पेक्टर बताया। उसके साथ एक महिला भी थी जिसने अपने पति के खिलाफ शिकायत दे रखी है। इसी में वह फर्जी महिला पुलिस इंस्पेक्टर सिफारिश करने पहुंची थी। पुलिस को शक हुआ तो उससे पहचान पूछी गई। जब वह टाल मटोल करने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उसको मौके पर पकड़ लिया। महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव प्रलादगढ़ की निवासी प्रियंका सोमवार शाम को सोनीपत महिला थाना पहुंची। Bhiwani News
वह वर्तमान में सोनू नामक युवक के साथ गांव कथूरा में रह रही है। वह अपने साथ एक महिला को लेकर पहुंची। जिसकी पहचान सुदेश पत्नी चरण, निवासी मांगेराम कालोनी गोहाना के रूप में हुई है। फर्जी इंस्पेक्टर बनकर पहुंची महिला ने महिला थाना में तैनात हवलदार ज्योति को बताया कि सुदेश ने पहले गोहाना थाना में अपने पति के खिलाफ एक शिकायत दी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए अब वह सोनीपत में शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। प्रियंका ने खुद को रोहतक में तैनात इंस्पेक्टर बताया और इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि महिला पुलिस कर्मी ज्योति को युवती के हावभाव और जवाबों पर शक हुआ। जब उन्होंने उसकी पोस्टिंग और अन्य औपचारिकताओं के बारे में पूछा, तो प्रियंका कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। संदेह होने पर उसे तत्काल थाना शहर सोनीपत को बुलाया। जहां फिलहाल थाना प्रभारी द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है। Bhiwani News
पुलिस के अनुसार यह मामला फजीर्वाड़े और वर्दी का गलत इस्तेमाल करने से जुड़ा है। फिलहाल जांच की जा रही है कि युवती ने वर्दी कहां से हासिल की, उसका उद्देश्य क्या था और क्या उसने पूर्व में भी किसी को गुमराह किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी महिला का किसी भी पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में डीएसपी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और संभव है कि आरोपी युवती के खिलाफ फजीर्वाड़े और सरकारी पद का दुरूपयोग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– UPSC Result 2024: सरसा के सीटीएम यश मलिक ने यूपीएससी में हासिल की 369वीं रैंक