देवबंद में रिफाइंड मिलाकर बनाए जा रहे नकली पनीर की फैक्ट्री पकड़ी

Deoband News
Deoband News: कुट्टू के आटे का सेम्पल लेती टीम, पनीर फैक्ट्री पर छापामारी करती टीम, पनीर का सेम्पल लेते अधिकारी।

800 किलो पनीर कराया नष्ट, 5 स्थानों से लिए कुट्टू के आटे के सेम्पल

देवबंद (सच कंहू न्यूज)। Deoband News: कुट्टू के आटे की पकौडी खाने से तीन गांवों के 15 लोगों की हालत बिगड़ने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने क्षेत्र के 5 व्यापारियों के यहां से कुट्टे के आटे व अन्य खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए। साथ ही नगर में चल रही नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी कर रिफाइंड से बनाए गए 800 किलो नकली पनीर को नष्ट कराते हुए सेम्पल लिए गए। Deoband News

एस.डी.एम. अंकुर वर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम सबसे पहले चंदपुर कायस्थ की दुकान पर पहुंची जहां से बीमार परिवार ने कुट्टू का आटा खरीदा था। टीम को दुकानदार ने बताया कि उसने यह आटा मंगलौर रोड़ स्थित एक दुकान से खरीदा है। टीम ने वहां से भी सेम्पल लिया। वहां से पता चला कि आटा नगर के बड़े व्यापारी के यहां से आया है टीम ने वहां भी पहुंचकर कुट्टू के आटे का सैम्पल भरा। इसके अलावा मजनू वाला रोड़ स्थित दुकान व देहात की दो अन्य दुकानों से भी सेम्पल भरे गए। Deoband News

छापामारी की खबर फैलते ही किरयाना व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया व कई दुकानदार दुकानें बंद कर निकल लिए। टीम ने कुटी रोड़ स्थित नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर भी छापामारी करते हुए जांच की तो रिफाइंड से पनीर बनता पाया गया। टीम ने मौके पर मिले 8 कुंतल पनीर को नष्ट करते हुए सेम्पल लिए। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि मिलावटी समान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पवन आचार्य के साथ खाद्य अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही। Deoband News

यह भी पढ़ें:– मिशन शक्ति-05:छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here